निकाय चुनाव सीधा मैदान से । नगर निगम यमुनानगर में मेयर चुनाव के दंगल में छह महारथियों के बीच है कांटे की टक्कर, 22 वार्डों में पार्षद के लिए रण में उतरे 100 उम्मीदवार
- भाजपा से सुमन बहमनी, कांग्रेस से किरण देवी, बसपा+इनेलो+आप गठबंधन से एडवोकेट मधु चौधरी तो सुमन बाल्मीकि ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर ठोंकी ताल
- कोई नगर निगम में फैले भ्रष्टचार को खत्म करने तो कोई शहर की गलियां, नालियां, सीवरेज, पार्क दुरुस्त करने का कर रहा दावा
संदीप कम्बोज। यमुनानगर इनसाइडर
यमुनानगर। निकाय चुनाव के दंगल में दांव-पेंच आजमाने के अंतिम दिन तो कमाल ही हो गया। सोमवार को हुए नामांकन के साथ नगर निगम यमुनानगर के चुनावी महासमर में कूदने वालों की तादात 106 हो गई।(six-women-candidates-filed-nomination-for-mayor-election-in-Municipal-Corporation-Yamunanagar-nagar-nigam) नगर निगम के मेयर पद के लिए अंतिम दिन 6 महिला उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए जबकि सभी 22 वार्डों से पार्षद पद के लिए 100 उम्मीदवार अपना पर्चा दाखिल कर चुनावी रण में कूद पड़े। भाजपा से जहां पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी ने अपने लाव लश्कर के साथ नामांकन दाखिल किया तो वहीं कांग्रेस से किरण देवी अपना नामांकन दाखिल करने पहुंची। मौके पर तीसरे मोर्चे यानि आप, ईनेलो व बसपा ने भी एडवोकेट मधु चौधरी को अपना उम्मीदवार घोषित कर उनका नामांकन दाखिल करवाया। वहीं समाजसेवी सुमन बाल्मीकि समेत तीन महिला उम्मीदवारों ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। 106 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 343869 मतदाता करेंगे। खास बात यह है कि अबकी बार चुनावी दंगल में ताल ठोंकने वालों में अधिकतर निर्दलीय हैं वो भी ऐसे छुपा रुस्तम जिन्हें न तो जनता जानती है और न ही उनका राजनीति से दूर तक का वास्ता है। इन्हें अपना कद बढ़ाने की चिंता कम और दूसरे का कद न बढ् पाए, इसकी कोशिशें ज्यादा हैं। नगर निगम में पार्षद पद के लिए तो कई ऐसे चेहरों ने ताल ठोंकी है जो मुख्य दलों के उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। अभी तक कुल मिलाकर 106 उम्मीदवार मैदान में हैं। 6 चेहरों में से मेयर की कुर्सी पर बैठने वाला मुकद्दर का सिकंदर आखिर कौन होगा, यह तो अभी समय के गर्भ में है लेकिन नामांकन के साथ ही सभी उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन जिला मुख्यालय पर उम्मीदवार सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। दिनभर यहां लोगों का हुजूम उमड़ा रहा। आज 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जानी है। यदि किसी के नामांकन में कोई कमी पाई जाती है तो उसका पर्चा रद्द भी किया जा सकता है। चुनावी रण में कितने योद्धा बचते हैं, इसकी असली संख्या आज शाम तक ही पता चल पाएगी। नगर निगम चुनाव के लिए आवेदन करने वाले प्रत्याशी 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। 19 फरवरी को दोपहर तीन बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि 19 फरवरी को ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों व मतदान केंद्रों की सूची निर्धारित स्थान पर चस्पा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 2 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान करवाया जाएगा तथा 12 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना करवाई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका रादौर अध्यक्ष पद के लिए 8 नामांकन पत्र प्राप्त हुए जिनमें 6 पुरुष व 2 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसी प्रकार नगर पालिका सदस्य के लिए 48 नामांकन पत्र प्राप्त हुए जिनमें 28 पुरुष व 20 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
नगर निगम यमुनानगर : एक नजर में
कुल वार्ड : 22
कुल जनसंख्या : 491002
कुल मतदाता : 343869
कुल बूथ - 304
पिछड़े वर्ग ए की जनसंख्या : 140466
पिछड़े वर्ग बी की जनसंख्या : 35567
अनुसूचित जाति की जनसंख्या : 84682
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट : 04
अनुसूचित जाति महिला सीट : 02
पिछड़ा वर्ग ए पुरुष के लिए : 02
पिछड़ा वर्ग ए की महिलाओं के लिए : 01
पिछड़ा वर्ग बी की महिला के लिए : 01
सामान्य वर्ग के लिए सीटें : 14
सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए सीटें : 04
जानें किस वार्ड में कितने मतदाता
वार्ड वोट
1. 15936
2. 17608
3. 14183
4. 16129
5. 14409
6. 14275
7. 11644
8. 18271
9. 18864
10. 15201
11. 22917
12. 13726
13. 12749
14. 16567
15. 17693
16. 18411
17. 14266
18. 12967
19. 14386
20. 13826
21. 17787
22. 12054
कुल मतदाता : 343869
यमुनानगर का इतिहास, ताजा समाचार या
शहर से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभी लोगिन
करें 👇👇👇👇
https://www.yamunanagarinsider.online/
यमुनानगर इनसाइडर के Facebook Page को फोलो, लाईक, शेयर
करें
👇👇👇
https://www.facebook.com/yamunanagarmedia/
यमुनानगर इनसाइडर को Instagram पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://www.instagram.com/yamunanagarinsider/
यमुनानगर इनसाइडर को X पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://x.com/Yamunangrinsidr
यमुनानगर इनसाइडर को Pinterest पर फोलो करें
https://in.pinterest.com/yamunanagarinsider/
यमुनानगर इनसाइडर को Linkedin पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://www.linkedin.com/in/yamunanagar-insider-3157a2327/
यमुनानगर इनसाइडर को Reddit पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://www.reddit.com/user/yamunanagarinsider/
यमुनानगर इनसाइडर को Tumblr पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://www.tumblr.com/blog/yamunanagarinsider2024/
यमुनानगर इनसाइडर के whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
👇👇👇👇
https://chat.whatsapp.com/ITMgfiCl7jZHP0BpaUyetk
यमुनानगर इनसाइडर के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
👇👇👇👇
https://www.t.me/@Yamunanagarinsider