Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर में कौन ले रहा राज पाठ के असली मजे, पढ़ें भाजपा ज्वाईन करने के बाद क्या बोले पूर्व विधायक बिशन लाल, भाजपा ज्वाईन करने की बताई ये वजह

  •  बोले मुझे आज तक नहीं मालूम कैसा होता है राज पाठ
  • आज तक जिस भी पार्टी से विधायक बना, उसकी सरकार ही नहीं रही
 
संदीप कम्बोज। यमुनानगर इनसाईडर
यमुनानगर। हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए पूर्व रादौर विधायक बिशन लाल सैनी ने जैसे ही भाजपा में शामिल होने की वजह बताई तो लोगों से  खचाखच भरा पंडाल ठहाकों से गूंज उठा। (What-did-former-MLA-Bishan-Lal-say-after-joining-BJP-He-gave-this-reason-for-joining-BJP) शनिवार को जगाधरी अनाज मंडी में आयोजित सम्मान रैली के दौरान बिशन लाल सैनी ने मंच पर मौजूद पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर, विधायक धनश्याम दास, कृषि मंत्री शाम सिंह राणा की तरफ ईशारा करते हुए कहा कि ये सब तो राज पाठ के मजे ले गए, लेकिन मैंने आज तक नहीं देखा कि राज पाठ कैसा होता है। क्योंकि मैं आज तक हमेशा उसी पार्टी से विधायक बनता रहा हूँ जिसकी सरकार ना हो। इस अवसर पर उन्होंने भाजपा में शामिल होने की वजह भी बताई और पूर्व के राजनीतिक करियर का जिक्र कर कहा कि किस तरह से वे हमेशा खाली हाथ रहे और अपने वर्करों का काम नहीं कर पाए। उन्होंने सीएम नायब सैनी से कहा कि अब मैं अपने वर्करों सहित आपकी शरण में आ गया हूँ। जितना ये आपकी तरफ देख रहे हैं, उससे ज्यादा मैं देख रहा हूँ। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत पूर्व विधायक बिशन लाल सैनी ने मुख्यमंत्री नायब सैनी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली का तहे दिल से आभर जताया तथा उन्हें विश्वास दिलाया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों, मुख्यमंत्री नायब सैनी के सपनों, भाजपा की नीतियों व योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जी-जान से पूरी ताकत झोंक देंगे। जनता से खचाखच भरे पंडाल की ओर ईशारा करते हुए बिशन लाल सैनी ने कहा कि ये जो लोग बैठे हैं,ये आपकी तरफ टकटकी लगाकर देख रहे हैं कि हमारे लिए कुछ करेगा। चाहे मैं कुएं में गिरुं, जहां मर्जी जाऊं ये मेरे ही साथ जाते हैं लेकिन मुझे अफसोस है आज तक मैं इनके कोई काम नहीं कर पाया क्योंकि सरकार ही नहीं आई। मैं पहली बार बीएसपी से विधायक बना तो इनेलो की सरकार आ गई। लालच करके फिर इनेलो में गया तो फिर कांग्रेस की हुड्डा सरकार आ गई। मैं तो फेर मारया गया। तीसरी बार कांग्रेस में गया तो भाजपा की सरकार आ गई, खट्टर साहब मुख्यमंत्री बन गए, फिर भी खाली रह गए। अब ये मेरे साथ आई सारी जनता आपकी तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है। मैं आपका यहां स्वागत करता हूँ और धन्यवाद भी करता हूँ और विशेष तौर पर बड़ौली साहब का धन्यवाद सीएम साहब से भी ज्यादा करता हूँ क्योंकि इनकी सिफारिश से और मुख्यमंत्री के प्रयासों से आज मुझे भाजपा में ज्वाईनिंग का सौभाग्य मिला। मेरे साथ आए मेरे साथियों ने मेरे साथ बीएसपी में भी काम किया, ईनेलो में रहते हुए भी काम किया। वहां तो इस तरह से काम लिया जाता था जैसे खेत में बैलों से लिया जाता है। फिर कांग्रेस में भी इन्होंने मेरे साथ जी जान से मेहनत की। अब मेरे साथ ये सब के सब भाजपा में आ गए हैं और भाजपा में भी पूरी मेहनत और निष्ठा से काम करेंगे। अब आप आॅर्डर दें कि मुझे करना क्या है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विचारों को,भाजपा की नीतियों, योजनाओं, आपके प्रयासों को कैसे आगे बढ़ाना है। सीएम नायब सैनी की तारिफ करते हुए बीएल सैनी ने कहा कि जिस सीएम हाऊस में कभी पंछी नहीं फटकता था आज वहां पूरा-पूरा दिन लोगों की भीड़ लगी रहती है। रात के दो-दो बजे तक आदरणीय सीएम साहब काम करते हैं। सीएम हाऊस में भीड़ क्यों लगी रहती है, आमजन के काम हो रहे हैं, तभी तो भीड़ लगी रहती है ना। इसलिए मैंने अपने साथियों के साथ सलाह करके भाजपा में जाने का निर्णय लिया और अपने साथ लगे वर्करों व आमजन का भला करवाने का मकसद लेकर मैं भाजपा में आया हूं। उन्होंने अपने वर्करों का भी तहे दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ये जितने आज एमएलए बने बैठे हैं ना, मैं इन सबके साथ काम कर चुका हूं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बिशन लाल सैनी को भाजपा का पटका पहना कर पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर बिशन लाल सैनी ने बुके भेंट कर तथा शाल ओढाकर मुख्यमंत्री नायब सैनी का सम्मान किया।

 

यमुनानगर का इतिहास, ताजा समाचार या शहर से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभी लोगिन करें                                        👇👇👇👇
https://www.yamunanagarinsider.online/
                                                                                                                                                यमुनानगर इनसाइडर के Facebook Page को फोलो, लाईक, शेयर करें                                                  

 👇👇👇     
 https://www.facebook.com/yamunanagarmedia/
 
यमुनानगर इनसाइडर को Instagram पर फोलो करें  
               👇👇👇👇
https://www.instagram.com/yamunanagarinsider/

यमुनानगर इनसाइडर को  X पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://x.com/Yamunangrinsidr

यमुनानगर इनसाइडर को Pinterest पर फोलो करें   

👇👇👇👇                                      
https://in.pinterest.com/yamunanagarinsider/
 
यमुनानगर इनसाइडर को Linkedin पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://www.linkedin.com/in/yamunanagar-insider-3157a2327/
                                           
यमुनानगर इनसाइडर को Reddit पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://www.reddit.com/user/yamunanagarinsider/
 
यमुनानगर इनसाइडर को Tumblr पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://www.tumblr.com/blog/yamunanagarinsider2024/

यमुनानगर इनसाइडर के whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
👇👇👇👇
https://chat.whatsapp.com/ITMgfiCl7jZHP0BpaUyetk

यमुनानगर इनसाइडर के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
👇👇👇👇
 https://www.t.me/@Yamunanagarinsider

 

 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad