- लगाई जाएगी अलग-अलग विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी
- यमुनानगर उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने पुलिस व प्रशासन को कार्रवाई के लिए दे डाला सख्त आर्डर
यमुनानगर। अवैध खनन पर लगातार बदनामी का दंश झेलती आ रही प्रदेश सरकार ने अब सभी जिलों के प्रशासन को कार्रवाई का सिगनल दे दिया है। (Deputy-Commissioner-became-strict-on-illegal-mining-mafia-in-Yamunanagar) यमुनानगर उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मंगलवार को पुलिस व खनन विभाग की टीम को दो टूक निर्देश दे दिए कि वे आपसी तालमेल करके जिले में चैकिंग कार्य तेज कर दें और जिले में जो भी वाहन अवैध खनन की गतिविधि में शामिल पाया जाता है तो उसे मौके पर ही सीज करके विभागीय व पुलिस कार्यवाही की जाए। उन्होंने साफ-साफ निर्देश दिए हैं कि जिला में कोई भी अधिकारी-कर्मचारी खनन माफियाओं से मिला हुआ पाया जाता है तो उनके खिलाफ भी अब सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए। वे यहां जिला सचिवालय सभागार में अवैध खनन की रोकथाम को लेकर अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने बताया कि अवैध खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए जिला यमुानगर में 16 नए नाकों की स्थापना की जाएगी जहां अलग-अलग विभाग के कर्मचारियों की डयूटी लगाई जाएगी। बैठक में उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन द्वारा समय-2 पर जारी हिदायतों व दिशा-निर्देश अनुसार पुलिस कर्मियों व खनन विभाग की टीम आपसी समन्वय उन्होंने बताया कि गैर कानूनी ढंग से जो अवैध खनन किया जा रहा है उसको रोकने के लिए कमेटी बनाई जाएं और जिला में जहां-जहां से अवैध खनन की गाड़ियां निकलती हैं उन पुलिस के द्वारा बनाए नाकों पर जांच रखे ताकि अवैध खनन पर अंकुश लगाया जा सके और जो भी अवैध खनन कर रहे हैं उन पर एफआईआर की जाए। इसमें संलिप्त अधिकारी व कर्मचारी पर उचित कार्यवाही की जाए। पंचायत की जमीनों पर किए जा रहे अवैध खनन को रोकने के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि उनके अधीनस्थ कार्यक्षेत्र में यदि कोई अवैध गतिविधि करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस विभाग व खनन विभाग को दे और कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिले में जितने स्क्रीनिंग प्लांट लगे हुए हंै उनकी जांच की जाए कि उनकी वैधता कब तक है। उन्होंने परमिट कैंसल करने और डिस्मेंटल किए जाने वाले प्लांटस पर प्रभावशाली तरीके से काम करने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम छछरौली रोहित कुमार, डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, सीटीएम पीयूष गुप्ता, डीएसपी कंवलजीत, पर्यावरण विभाग के आरओ वरिन्द्र पूनिया, खनन विभाग से एमओ विनय शर्मा, इंस्पेक्टर अमन, डीआईपीआरओइ डॉ. मनोज कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यमुनानगर का इतिहास, ताजा समाचार या
शहर से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभी लोगिन
करें 👇👇👇👇
https://www.yamunanagarinsider.online/
यमुनानगर इनसाइडर के Facebook Page को फोलो, लाईक, शेयर
करें
👇👇👇
https://www.facebook.com/yamunanagarmedia/
यमुनानगर इनसाइडर को Instagram पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://www.instagram.com/yamunanagarinsider/
यमुनानगर इनसाइडर को X पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://x.com/Yamunangrinsidr
यमुनानगर इनसाइडर को Pinterest पर फोलो करें
https://in.pinterest.com/yamunanagarinsider/
यमुनानगर इनसाइडर को Linkedin पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://www.linkedin.com/in/yamunanagar-insider-3157a2327/
यमुनानगर इनसाइडर को Reddit पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://www.reddit.com/user/yamunanagarinsider/
यमुनानगर इनसाइडर को Tumblr पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://www.tumblr.com/blog/yamunanagarinsider2024/
यमुनानगर इनसाइडर के whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
👇👇👇👇
https://chat.whatsapp.com/ITMgfiCl7jZHP0BpaUyetk
यमुनानगर इनसाइडर के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
👇👇👇👇
https://www.t.me/@Yamunanagarinsider