Type Here to Get Search Results !

सावधान बेटियों ! सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर ना करें निजी जानकारी, अनजान लोगों के मैसेज पर न करें रिप्लाई

  • यमुनानगर पुलिस की सेफ सिटी टीम ने जगाधरी स्थित विश्व भारती पब्लिक स्कूल में छात्राओं को दी दुर्गा शक्ति एप, साइबर क्राइम व गुड टच-बैड टच की जानकारी

संदीप कम्बोज। यमुनानगर इनसाइडर
यमुनानगर। कोई भी छात्रा व महिला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न ही तो अपनी निजी जानकारी शेयर करे और न ही अनजान लोगों के मैसेज का रिप्लाई करें। (Be-careful-daughters-Do-not-share-personal-information-on-social-media-platforms) दुर्गा शक्ति मोबाइ एप को अपने मोबाइल फोन में अपलोड करके रखें।  यदि आप कभी साइबर क्राइम या फ्रॉड का शिकार होती हैं तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करें या अपने नजदीकी थाना,चौकी में इसकी सूचना दें। छात्राओं को सुरक्षा के यह टिप्स  दे रही थी जिला यमुनानगर पुलिस की एएसआई नीलम। मौका था जगाधरी स्थित सेक्टर-18 स्थित विश्व भारती पब्लिक स्कूल में सेफ सिटी कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का। इस अवसर पर जिला महिला पुलिस ने छात्राओं को पोक्सो एक्ट के प्रावधान व सजा के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। गुड टच व बैड टच के बारे अनेक उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें अपने रिश्तेदारों, पारिवारिक जनों आस-पड़ोस में रहने वाले किसी भी आदमी को चाहे किसी भी उम्र का हो, डरने की जरूरत नहीं है। अगर कोई भी व्यक्ति उन्हें गलत भावना से छूने की कोशिश करता है या गलत शब्द कहता है तो बिना डरे और बिना हिचकिचाहट के उनकी शिकायत करनी चाहिए ताकि व्यक्तियों को डर रहे और वह किसी भी गलत काम को करने से पहले सतर्क हो जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी बात होती है तो तुरंत अपनी माता या अध्यापिका को जरूर बताएं। आपकी समस्या का समाधान ना हो तो डायल 112 की मदद ली जा सकती है।

अपने भविष्य पर फोकस करने के लिए करें मोबाइल का प्रयोग
एएसआई नीलम ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने छात्राओं को समझाया कि मोबाइल फोन का लाभदायक उपयोग करते हुए अपने भविष्य पर फोकस करें। अपने मोबाइल फोन से केवल अच्छी गाइडेंस लें। उन्होंने साइबर क्राइम के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि अपनी निजी जानकारी किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर ना करें, मोबाइल पर आए अनजान लोगो के मैसेज या लिंक्स का रिप्लाई ना दें। उन्होंने कहा कि अगर आप किसी भी प्रकार के साइबर क्राइम फ्राड का शिकार होते हो तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करें या अपने नजदीकी थाना चौकी में इसकी सूचना दें।

जगाधरी। सेक्टर-18 स्थित विश्व भारती पब्लिक स्कूल में सेफ सिटी कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को जागरुक करती एएसआई नीलम।

कोई भी गलत व्यवहार करे, तुरंत पुलिस को बताएं
एएसआई नीलम ने कहा कि महिलाओं और लड़कियों को दुर्गा शक्ति एप को मोबाइल में अपलोड करना चाहिए और इसका कैसे प्रयोग करना है इसकी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि महिलाओं या लड़कियों से यदि कोई भी व्यक्ति गलत व्यवहार करता है तो बेझिझक पुलिस को इसकी सूचना दें। इसके लिए उन्हें कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है महिलाओं को बस अपने मोबाइल में दुर्गा शक्ति एप का प्रयोग करना है। इसके चंद मिनट में पुलिस की टीम आपके पास होगी। इसके अतिरिक्त महिला हेल्पलाइन नंबर 8818000108 या चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर भी कॉल कर सकते हैं। 



नशों से दूर रहकर पढ़ाई पर दें ध्यान
एएसआई नीलम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी कल का भविष्य है। हमें सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। 18 वर्ष से कम आयु के तथा बिना लाइसेंस व हेलमेट के वाहन नहीं चलाना चाहिए। सभी प्रकार के नशे से दूर रहते हुए अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए तथा अपने अध्यापकगण व बड़ों का आदर सम्मान करना चाहिए। तभी हम बड़े होकर अच्छे नागरिक कहलाएंगे।


यमुनानगर का इतिहास, ताजा समाचार या शहर से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभी लोगिन करें                                        👇👇👇👇
https://www.yamunanagarinsider.online/
                                                                                                                                                यमुनानगर इनसाइडर के Facebook Page को फोलो, लाईक, शेयर करें                                                  

 👇👇👇     
 https://www.facebook.com/yamunanagarmedia/
 
यमुनानगर इनसाइडर को Instagram पर फोलो करें  
               👇👇👇👇
https://www.instagram.com/yamunanagarinsider/

यमुनानगर इनसाइडर को  X पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://x.com/Yamunangrinsidr

यमुनानगर इनसाइडर को Pinterest पर फोलो करें   

👇👇👇👇                                      
https://in.pinterest.com/yamunanagarinsider/
 
यमुनानगर इनसाइडर को Linkedin पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://www.linkedin.com/in/yamunanagar-insider-3157a2327/
                                           
यमुनानगर इनसाइडर को Reddit पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://www.reddit.com/user/yamunanagarinsider/
 
यमुनानगर इनसाइडर को Tumblr पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://www.tumblr.com/blog/yamunanagarinsider2024/

यमुनानगर इनसाइडर के whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
👇👇👇👇
https://chat.whatsapp.com/ITMgfiCl7jZHP0BpaUyetk

यमुनानगर इनसाइडर के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
👇👇👇👇
 https://www.t.me/@Yamunanagarinsider

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad