Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर : जिले के विकास को लेकर गंभीर दिखे कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, बोले, लंबित नहीं रहने दूंगा किसी प्रोजेक्ट की फाइल

  • मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार जिला सचिवालय पहुंचे कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा


संदीप कम्बोज। यमुनानगर इनसाइडर
यमुनानगर।
प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट की फाइल मुख्यालय में लंबित नहीं रहने दूंगा। जिले के विकास के लिए हमें एक टीम के रूप में मिलकर काम करना है। मैं भी जिले की टीम का एक हिस्सा हूं। यह बात उन्होंने बुधवार को जिला सचिवालय में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कृषि मंत्री पहली बार जिला सचिवालय पहुंचे थे। इस दौरान विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, पूर्व विधायक बलवंत सिंह, जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा, सीईओ जिला परिषद वीरेन्द्र सिंह ढुल, एसडीएम जगाधरी सोनू राम, एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल, एसडीएम रादौर जय प्रकाश, एसडीएम छछरौली रोहित कुमार, नगराधीश पीयूष गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सड़कों को लेकर गम्भीर मंथन
अधिकारियों के साथ पहली बैठक में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने जिले की विभिन्न सड़कों के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसी भी कारण से कोई भी प्रोजेक्ट लम्बित नहीं रहना चाहिए। इसके लिए वे हमेशा सहयोग के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि मुख्यालय पर किसी भी तरह की प्रोजेक्ट में कोई रुकावट है तो उन्हें बताएं, उसका तत्काल समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने   जठलाना से बाईपास तक बनने वाली सडक के बारे में विस्तृत चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रोजेक्ट में तेजी लाएं। इसके साथ ही उन्होंने गुमथला घाट पर हो रहे अवैध खनन को लेकर भी अधिकारियों से रिपोर्ट ली और इस पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

लोगों की सुविधा के लिए है सरकार
उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की सुविधा के लिए है। वे हमेशा लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे सहयोग के लिए हमेशा उपलब्ध हैं। हमें लोगों के लिए मिलकर काम करना है। उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर पालिका और पंचायती क्षेत्रों में जिले में समान रूप से विकास होना चाहिए। इसके लिए सभी योजना बना कर काम करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में जहां-जहां ग्रामीण क्षेत्र पड़ता है, वहां  कई स्थानों पर सीवरेज लाइन बिछाई गई है लेकिन उनमें से कई जगह सडकें ठीक से नहीं बनाई गई हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे सभी स्थानों पर शीघ्रता से सडकों की मरम्मत करवाने का काम करवाया जाए।


बूबका से अम्लोहा सडक की संैपलिंग के निर्देश
बैठक  के दौरान मंत्री श्याम सिंह राणा ने बूबका से अम्लोहा सडक के निर्माण कार्य को लेकर भी अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि काम की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इस सडक की निर्माण सामग्री की सैंपलिंग करवाने के भी निर्देश दिए।

नशे के प्रति चिंतित दिखे मंत्री
बैठक के दौरान मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि हमें जिले में युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए काम करना है। वे इस मुद्दे पर बेहद गम्भीर दिखे। उन्होंने इस विषय में अधिकारियों को गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि हमें युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए गम्भीरता से काम करने की जरूरत है।

मंडियों में धान खरीद व उठान की ली जानकारी
मंत्री श्याम सिंह राणा ने बैठक के दौरान जिले भर की मंडियों में धान की खरीद और उठान को लेकर जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मामले में गंभीरता से काम करते हुए उठान तीव्र गति से होना चाहिए। इस पर उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि जिले की मंडियों से अब तक हुई खरीद में से 73.43 प्रतिशत धान का उठान हो चुका है।


खाद की उपलब्धता की ली जानकारी

बैठक के दौरान मंत्री श्याम सिंह राणा ने आगामी सीजन के लिए जिले में डीएपी एवं अन्य खादों के स्टॉक के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले में किसानों को खाद की किसी प्रकार की भी कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समय रहते सभी सहकारी समितियों के पास पर्याप्त मात्रा में डीएपी एवं यूरिया आदि खाद का स्टॉक पहुंच जाना चाहिए।

कोई भी ट्रांसफार्मर बिना स्विच के न हो
मंत्री श्याम सिंह राणा ने ट्रांसफार्मरों पर स्विच लगे होने के बारे में बिजली विभाग के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोई भी ट्रांसफार्मर बिना स्विच के न हो। बिना स्विच का ट्रांसफार्मर घातक हो सकता है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में पॉपुलर की खेती होती है, वहां पर तारों में स्पार्किंग की समस्या के कारण बिजली सप्लाई में लगातार बाधा बनी रहती है। ऐसे स्थानों पर कंडक्टर तारों के बजाय केबल लगाने की योजना बनाए। इस दौरान विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि अधिकारी सर्वे करवा कर लटकते तारों को सही करवाने के लिए योजना बना कर काम करें।

शहर को स्वच्छ बनाने के लिए योजना बनाने के निर्देश
बैठक के दौरान मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि वे अक्सर जब भी विदेश जाते हैं तो वहां से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी टीम के रूप में काम करेंगे तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में हमारे जिले के शहर, कस्बों में से अव्वल श्रेणी में नाम आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए योजना बना कर शहरों को स्वच्छ बनाएं।



छठ पूजा के लिए घाट पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश
बैठक के दौरान मंत्री श्याम सिंह राणा ने आगामी दिनों में आने वाले छठ पर्व को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां-जहां छठ पूजा के लिए घाट बनाए जाते हैं,वहां पर सभी व्यवस्थाएं समय रहते दुरुस्त करें। उन्होंने कहा कि बिजली आदि की व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।

जिले भर में फोगिंग करवाने के निर्देश

मंत्री श्याम सिंह राणा ने नगर निगम, नगर पालिका व पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले भर में फॉगिंग जल्द से जल्द करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि चूंकि मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है जिसके कारण डेंगू आदि बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अत: लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फॉगिंग के काम में और गति लाई जाए।


यमुनानगर का इतिहास, ताजा समाचार या शहर से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभी लोगिन करें                                        👇👇👇👇
https://www.yamunanagarinsider.online/
                                                                                                                                                यमुनानगर इनसाइडर के Facebook Page को फोलो, लाईक, शेयर करें                                                  

 👇👇👇     
 https://www.facebook.com/yamunanagarmedia/
 
यमुनानगर इनसाइडर को Instagram पर फोलो करें  
               👇👇👇👇
https://www.instagram.com/yamunanagarinsider/

यमुनानगर इनसाइडर को  X पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://x.com/Yamunangrinsidr

यमुनानगर इनसाइडर को Pinterest पर फोलो करें   

👇👇👇👇                                      
https://in.pinterest.com/yamunanagarinsider/
 
यमुनानगर इनसाइडर को Linkedin पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://www.linkedin.com/in/yamunanagar-insider-3157a2327/
                                           
यमुनानगर इनसाइडर को Reddit पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://www.reddit.com/user/yamunanagarinsider/
 
यमुनानगर इनसाइडर को Tumblr पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://www.tumblr.com/blog/yamunanagarinsider2024/

यमुनानगर इनसाइडर के whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
👇👇👇👇
https://chat.whatsapp.com/ITMgfiCl7jZHP0BpaUyetk

यमुनानगर इनसाइडर के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
👇👇👇👇
 https://www.t.me/@Yamunanagarinsider

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad