- कल सोमवार को वार्ड 4 और 15 में कराई जाएगी फॉगिंग
- पहले एक बार सभी वार्डों में करवाई जा चुकी है फॉगिंग
संदीप कम्बोज। यमुनानगर इनसाइडर
यमुनानगर। मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा हर वार्ड में फॉगिंग कराई जा रही है। अधिकतर वार्डों में दो-दो बार फॉगिंग कराई जा चुकी है। अब प्रत्येक वार्ड में दो-दो बार फॉगिंग और होगी। इसको लेकर निगम ने शेड्यूल जारी किया है। ( Municipal-Corporation-Yamunanagar-will-get-fogging-done-twice-in-every-ward) दूसरे चरण में 24 अक्तूबर से शुरू हुआ फॉगिंग का यह कार्य 19 नवंबर तक जारी रहेगा। इसी कड़ी में शनिवार को जोन एक में तीन और जोन दो में वार्ड नंबर 14 में फॉगिंग कराई गई, ताकि क्षेत्र में मच्छरों से होने वाले डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व अन्य बुखार और मच्छर जनित बीमारियों से निजात मिल सके। निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निदेर्शों पर दोनों जोन में फॉगिंग के लिए टीमें बनाई हुई है। जोन एक में सीएसआई हरजीत सिंह व जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त की टीमें फॉगिंग कार्य कर रही है। दोनों जोन में फॉगिंग के लिए दो बड़ी मशीनें व 12 छोटी मशीन है। बड़ी मशीन को निगम के कारकस वाहन में रखकर मुख्य मार्ग व चौड़ी गलियों में फॉगिंग कराई जा रही है। छोटी मशीनों से कॉलोनियों व गांवों की छोटी गलियों में फॉगिंग की जा रही है। शनिवार को सीएसआई हरजीत सिंह के नेतृत्व में इंचार्ज एसआई अमित कांबोज की देखरेख में जोन एक के वार्ड नंबर तीन में मुखर्जी पार्क, जडौदा, वासूदेव कॉलोनी, यमुना विहार, छछरौली रोड, तेलीपुरा समेत विभिन्न स्थानों व कॉलोनियों में फॉगिंग कराई गई। इसी तरह जोन दो में सीएसआई हरजीत सिंह के नेतृत्व जोन एक में सहायक सफाई निरीक्षक सुमित लाठर की देखरेख में वार्ड 14 के पुराना हमीदा समेत अन्य क्षेत्रों में फॉगिंग कराई गई। सड़कों व चौड़ी गलियों में निगम के कारकस वाहन में बड़ी मशीन रखकर फॉगिंग कराई गई। वहीं, छोटी व तंग गलियों में निगम कर्मियों ने बाइक पर व पैदल छोटी मशीनों से फॉगिंग कराई। उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने बताया कि निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निदेर्शों पर हर वार्ड में फॉगिंग कराने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान जहां से पानी निकलना मुश्किल था, वहां पर तेल व दवा डाली गई। ताकि रुके हुए पानी में मच्छर का लार्वा न पनप सके। उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की है कि वे अपने आसपास पानी जमा न होने दे। जहां पानी जमा है, वहां पर तेल डाल दें। घरों की छतों पर रखे सामान में भी अधिक दिन तक पानी न जमा होने दे। बारिश के बाद छतों पर रखें सामान से पानी निकाल दें, ताकि उनमें मच्छर न पनप पाए। आसपास गंदगी जमा न होने दे।
जाने आपके वार्ड में कब होगी फॉगिंग
वार्ड नंबर पहली बार दूसरी बार
एक और 12 24 अक्तूबर सात नवंबर
दो और 13 25 अक्तूबर आठ नवंबर
तीन और 14 26 अक्तूबर नौ नवंबर
चार और 15 28 अक्तूबर 11 नवंबर
पांच और 16 29 अक्तूबर 12 नवंबर
छह और 17 30 अक्टूबर 13 नवंबर
सात और 18 दो नवंबर 14 नवंबर
आठ और 19 चार नवंबर 15 नवंबर
नौ और 20 पांच नवंबर 16 नवंबर
10 और 21 छह नवंबर 18 नवंबर
11 और 12 सात नवंबर 19 नवंबर
घरों के आस-पास जमा न होने दें पानी, सफाई का रखें विशेष ध्यान
मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम अब प्रत्येक वार्ड में दो-दो बार फॉगिंग कराएगा। इसके लिए हमने शेड्यूल जारी कर दिया है। शहरवासियों से अपील है कि वे अपने आसपास पानी जमा होने न दे। सफाई का विशेष ध्यान रखें।
आयुष सिन्हा, आयुक्त, नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी।
यमुनानगर का इतिहास, ताजा समाचार या
शहर से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभी लोगिन
करें 👇👇👇👇
https://www.yamunanagarinsider.online/
यमुनानगर इनसाइडर के Facebook Page को फोलो, लाईक, शेयर
करें
👇👇👇
https://www.facebook.com/yamunanagarmedia/
यमुनानगर इनसाइडर को Instagram पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://www.instagram.com/yamunanagarinsider/
यमुनानगर इनसाइडर को X पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://x.com/Yamunangrinsidr
यमुनानगर इनसाइडर को Pinterest पर फोलो करें
https://in.pinterest.com/yamunanagarinsider/
यमुनानगर इनसाइडर को Linkedin पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://www.linkedin.com/in/yamunanagar-insider-3157a2327/
यमुनानगर इनसाइडर को Reddit पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://www.reddit.com/user/yamunanagarinsider/
यमुनानगर इनसाइडर को Tumblr पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://www.tumblr.com/blog/yamunanagarinsider2024/
यमुनानगर इनसाइडर के whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
👇👇👇👇
https://chat.whatsapp.com/ITMgfiCl7jZHP0BpaUyetk
यमुनानगर इनसाइडर के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
👇👇👇👇
https://www.t.me/@Yamunanagarinsider