- 11 नवंबर से शुरु होने जा रहा है मेला,
- सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों के माध्यम से होगी मेला क्षेत्र की निगरानी
- श्रद्धालुओं के बैठने के लोहे के बैंच तैयार
- श्राइन बोर्ड के कार्यालय के पीछे बनाया गया है श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क यात्री निवास
- तीनों पवित्र सरोवर-कपाल मोचन सरोवर, ऋण मोचन सरोवर व सूरज कुण्ड सरोवर की सफाई का पूरा
संदीप कम्बोज। यमुनानगर इनसाइडर
बिलासपुर/यमुनानगर। 11 नवंबर से शुरु होने जा रहे कपालमोचन आदिबद्री मेले में दुनियाके कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु पहुंचकर श्रद्धा की डूबकी लगाएंगे। मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। (Kapal-Mochan-Adi-Badri-Fair) तीनों पवित्र सरोवर-कपाल मोचन सरोवर, ऋण मोचन सरोवर व सूरज कुण्ड सरोवर की सफाई का पूरा कर लिया गया है। मेला प्रशासक एवं एस. डी. एम.बिलासपुर ने मेला श्री कपाल मोचन श्री आदि बद्री की तैयारियों का जायजा लिया और बताया कि मुख्य प्रशासक श्राइन बोर्ड बिलासपुर एवं उपायुक्त यमुनानगर कैप्टन मनोज कुमार के मार्गदर्शन में महर्षि वेद व्यास की कर्मस्थली बिलासपुर में तीर्थराज कपाल मोचन में 11 नवम्बर से 15 नवम्बर तक लगने वाले प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक अन्तर राज्यीय श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला 2024 के प्रबंधों का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि 11 नवम्बर 2024 को श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला की प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन होगा। उन्होने बताया कि मेला क्षेत्र की सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी। मेला के प्रत्येक सेक्टर में एक-एक प्राथमिक उपचार केन्द्र स्थापित कर 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि श्रद्घालुओं को आवश्यकता पडने पर तुरंत प्राथमिक उपचार मिले। मेला क्षेत्र में तीनों सरोवरों ,श्री बद्रीनारायण मंदिर,श्री केदारनाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु उपलब्ध करवाई जाने वाली व्हीलचेयर के साथ वोलिंटियर को नियुक्त किया जाएगा। मेला में खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग समय समय पर की जाएगी। श्री कपाल मोचन मेले में देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां के तीनों पवित्र सरोवरों-कपाल मोचन सरोवर, ऋण मोचन सरोवर व सूरज कुण्ड सरोवर में क्रमवार स्नान करने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि कपाल मोचन मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं देने का प्रयास होगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ मंजीत सिंह, डॉ वागेश गुटेन, पब्लिक हेल्थ से एसडीई जफर इकबाल, पंचायत विभाग के एसडीओ रणधीर सिंह,श्राइन बोर्ड के लेखा लिपिक पंकज अग्रवाल,अश्वनी धीमान लिपिक , विकास स्टोर कीपर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
4 सेक्टरों में बांटा गया है मेला क्षेत्र
मेला प्रशासक ने बताया कि मेले में सफाई व्यवस्था, दवाईयों के प्रबन्ध, अस्थाई शौचालयों, पेयजल के प्रबन्ध, सडकों की मरम्मत, बिजली का प्रबंध, खाद्य सामग्री, दूध की आपूर्ति, बैरिकेटिंग, पुलिस प्रबन्ध व अन्य प्रबन्ध समय पर पुरे कर लिए जायेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में यात्रियों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित प्रबंध पुलिस विभाग द्वारा किए जायेंगे व पूरे मेला क्षेत्र को 4 सेक्टरों में बांटा जायेगा । मेले के दिनों में बिजली की सप्लाई में कोई बाधा न आए और इसके लिए आवश्यकता अनुसार जनरेटरों का भी प्रबंध किया जायेगा ।
यमुनानगर का इतिहास, ताजा समाचार या
शहर से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभी लोगिन
करें 👇👇👇👇
https://www.yamunanagarinsider.online/
यमुनानगर इनसाइडर के Facebook Page को फोलो, लाईक, शेयर
करें
👇👇👇
https://www.facebook.com/yamunanagarmedia/
यमुनानगर इनसाइडर को Instagram पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://www.instagram.com/yamunanagarinsider/
यमुनानगर इनसाइडर को X पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://x.com/Yamunangrinsidr
यमुनानगर इनसाइडर को Pinterest पर फोलो करें
https://in.pinterest.com/yamunanagarinsider/
यमुनानगर इनसाइडर को Linkedin पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://www.linkedin.com/in/yamunanagar-insider-3157a2327/
यमुनानगर इनसाइडर को Reddit पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://www.reddit.com/user/yamunanagarinsider/
यमुनानगर इनसाइडर को Tumblr पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://www.tumblr.com/blog/yamunanagarinsider2024/
यमुनानगर इनसाइडर के whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
👇👇👇👇
https://chat.whatsapp.com/ITMgfiCl7jZHP0BpaUyetk
यमुनानगर इनसाइडर के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
👇👇👇👇
https://www.t.me/@Yamunanagarinsider