Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर : राजकीय आईटीआई में ओवरआल प्रथम रहे अंकित

  • कौशल दीक्षांत समारोह-2024 का यूट्यूब के माध्यम से हुआ सीधा प्रसारण



संदीप कम्बोज। यमुनानगर इनसाइडर
यमुनानगर।
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, प्रशिक्षण महानिदेशालय, भारत सरकार द्वारा शनिवार को नई दिल्ली से कौशल दीक्षांत समारोह-2024 का सीधा प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से सभी संस्थानों में प्रसारित किया गया। इस संदर्भ में निदेशालय, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा, पंचकूला के निदेर्शों की पालन में हरियाणा राज्य में स्थित सभी राजकीय आईटीआई में सत्र 2022-24 तथा 2023-2024 में अंतिम वर्ष के उतीर्ण छात्र-छात्राओं के लिये दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसी श्रृंखला में राजकीय आईटीआई, साढौरा में भी दीक्षांत समारोह का आयोजन प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार द्वारा तैयार की गई रूपरेखा अनुसार शनिवार को सुबह 10 बजे से किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सतनाम कौर उप-प्रधानाचार्या द्वारा मुख्य अतिथि डा0 योगेश सिंह मोहन, असिस्टेंट प्रोफेसर, डीएवी कॉलेज, सढौरा का स्वागत करते हुये किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा संस्थान में ओवरआल प्रथम रहे विद्यार्थी अंकित कुमार तथा विभिन्न व्यवसायों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थानों पर रहे छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र व सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने भाषण के दौरान बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभ आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के वरिष्ठ वर्ग अनुदेशक सुरेन्द्र कुमार ने छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई करते हुए उनका मार्गदर्शन किया व शुभ आशीर्वाद दिया। इस दौरान मंच का संचालन कुलविन्द्र सिंह अनुदेशक द्वारा किया गया। संस्थान के स्टाफ सदस्यों द्वारा अपनी ड्यूटियों का निर्वहन किया व कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के वर्ग अनुदेशक रविन्द्र कुमार, सतीश कुमार, अरविन्द कुमार तथा अन्य सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

स्टेनोग्राफी इंग्लिश में यशिका ने  95.5 फीसद अंक हासिल कर पाया पहला स्कोर

यमुनानगर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यमुनानगर में आयोजित दीक्षांत समारोह में डॉ. मीनू जैन प्रधानाचार्य डीएवी गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर तथा एनसीसी आॅफिसर मेजर गीता शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने सरस्वती माता के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। डॉ. मीनू जैन व गीता शर्मा ने  इस समारोह के दौरान  संस्थान के सभी  छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए  छात्र-छात्राओं को मेडल तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया और पूर्ण संस्थान में  प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान भी लड़कियों द्वारा हासिल किए गए है। जिसमें यशिका स्टेनोग्राफी इंग्लिश की छात्रा ने 95.5 प्रतिशत नंबर का स्कोर करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है तथा शिवानी ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल की छात्रा ने 91.5 प्रतिशत मार्क्स लेते हुए इंजीनियरिंग ट्रेड में द्वितीय स्थान हासिल किया है तथा रिंकी स्टेनोग्राफी इंग्लिश की छात्रा ने 89.5 प्रतिशत मार्क्स लेते हुए तृतीय स्थान हासिल किया है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिलाओं को तकनीकी क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रशिक्षण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण में अपने योगदान के लिए  पूरा संस्थान  बधाई का पात्र है। यह दीक्षांत समारोह  पवन कंबोज प्लेसमेंट आॅफिसर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यमुनानगर व प्रधानाचार्य दिपेश महेंद्रू की उपस्थिति में तथा संस्थान के सभी स्टाफ के सहयोग से इस प्रोग्राम को संपन्न किया गया।


यमुनानगर का इतिहास, ताजा समाचार या शहर से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभी लोगिन करें                                        👇👇👇👇
https://www.yamunanagarinsider.online/
                                                                                                                                                यमुनानगर इनसाइडर के Facebook Page को फोलो, लाईक, शेयर करें                                                  

 👇👇👇     
 https://www.facebook.com/yamunanagarmedia/
 
यमुनानगर इनसाइडर को Instagram पर फोलो करें  
               👇👇👇👇
https://www.instagram.com/yamunanagarinsider/

यमुनानगर इनसाइडर को  X पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://x.com/Yamunangrinsidr

यमुनानगर इनसाइडर को Pinterest पर फोलो करें   

👇👇👇👇                                      
https://in.pinterest.com/yamunanagarinsider/
 
यमुनानगर इनसाइडर को Linkedin पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://www.linkedin.com/in/yamunanagar-insider-3157a2327/
                                           
यमुनानगर इनसाइडर को Reddit पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://www.reddit.com/user/yamunanagarinsider/
 
यमुनानगर इनसाइडर को Tumblr पर फोलो करें
👇👇👇👇
https://www.tumblr.com/blog/yamunanagarinsider2024/

यमुनानगर इनसाइडर के whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
👇👇👇👇
https://chat.whatsapp.com/ITMgfiCl7jZHP0BpaUyetk

यमुनानगर इनसाइडर के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
👇👇👇👇
 https://www.t.me/@Yamunanagarinsider


 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad